लेखनी प्रतियोगिता - कहते हैं..
कहते हैं.
कहते हैं, समय कभी नहीं रुकता,
चलता रहता है, निरंतर, अनवरत,
ये किसी से सामंजस्य नही बिठाता,
मगर लोग बिठाते हैं, जिसकी जैसी जरूरत,
गुजरा हुआ वक्त, लौट कर नही आता,
ये बात सबको होती है पता,
मगर ना जाने क्यों, फिर भी कोई,
हर बीतते हुए पल को, खुशी से नही जीता,
सही गलत को, करके दरकिनार,
लगे हुए हैं सब, अपना भला साधने में
24 घंटे सातों दिन, बस उलझे रहते
सिर्फ अपनी जुगत भिड़ाने में,
शांत, खुश और हंसना सीखो,
इस वक्त की यही गुजारिश है,
खूबसूरत जीवन मिला है हमको, यह
ईश्वर कृपा की, हम पर हुई बारिश है।।
प्रियंका वर्मा
31/1/24
Gunjan Kamal
02-Feb-2024 04:31 PM
👏👌
Reply
Priyanka Verma
01-Feb-2024 04:41 PM
बहुत बहुत आभार आप सभी का,🙏💐💐
Reply
Ajay Tiwari
01-Feb-2024 09:24 AM
Nice👍
Reply